Prabhat Times
जालंधर। महानगर जालंधरवासियों के लिए बड़ी खबर है। जालंधर नार्थ विधानसभा हल्का के विधायक बावा हैनरी (MLA Bawa Henri) के प्रयासों से शहर के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि कई दशकों से जालंधर के पटेल चौक से माईं हीरा गेट से होते हुए रेलवे स्टेशन तक जाने वाली खस्ता हाल सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात आज विधायक बावा हैनरी की मौजूदगी में उदघाटन किया गया। सड़क का उदघाटन बावा हैनरी द्वारा बुर्जुग नेताओं को सम्मान देते हुए वरिष्ठ नेता ज्ञान चंद से करवाया गया।
माईं हीरा गेट में आयोजित सादे समारोह में विधायक बावा हैनरी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलिल बाहरी, पार्षद रीटा शर्मा, पार्षद राजा, ज्ञान चंद, सुमित बेरी, ओम प्रकाश, पार्षद बब्बी चड्डा, विक्की कालिया, मनु बाहरी समेत ईलाके के लोग उपस्थित थे।
उदघाटन समारोह के दौरान विधायक बावा हैनरी ने बताया कि पटेल चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक सड़क के निर्माण कार्य में करीब सवा पांच करोड़ रूपए खर्च हुआ है। ये सड़क आर.सी.सी. की तैयार करवाई गई है। इसके साथ ही अब विधानसभा हल्का नार्थ में बल्टर्न पार्क में स्पोर्टस हब, विकास कार्य, बेअंत सिंह पार्क अमन नगर ईलाके में विकास कार्य करवाए चल रहे हैं।
विधायक बावा हैनरी ने बताया कि जल्द ही भगत सिंह कालोनी चौक से मकसूदां चौक और मकसूदां चौक से डी.ए.वी. कालेज फ्लाई ओवर की तरफ सड़कों का नव निर्माण शुरू करवाया जा रहा है। इन सड़को को भी आर.सी.सी. बनवाया जाएगा। इस सड़क के निर्माण पर करीब 6 करोड़ रूपए का खर्च अनुमानित है। मार्च महीने में सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें