Prabhat Times
जालंधर। पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर वैस्ट हल्के के विधायक सुशील रिंकू की गाड़ी का नवांशहर के निकट एक्सीडैंट हो गया है। दुर्घटना में सुशील रिंकू उनके गनमैन और ड्राईवर को चोटें लगी हैं।
विधायक सुशील रिंकू व अन्य घायलों को नवांशहर के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक विधायक सुशील रिंकू आज सुबह जांलधर से चंडीगढ़ जा रहे थे। सुबह करीब 10.45 बजे नवांशहर क्रास करते ही गांव जाडला के निकट बीच सड़क ट्रैक्टर ट्राली आने से गाड़ी अनियत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
दुर्घटना में विधायक सुशील रिंकू, उनके गनमैन विक्रम, ड्राईवर विक्की के चोटें लगी। उन्हें तुरंत नज़दीक के अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही विधायक हरदेव सिंह शेरोवालिया, चेयरमैन पंजाब एग्रो इंडस्ट्री कार्पोरेशन व साबका मंत्री जोगिन्द्र सिंह मान व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि विधायक सुशील रिंकू की छाती में चोट लगी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गांव जाडला के निकट एक ही ट्रैक्टर से बंधी दो ट्रालियां गल्त दिशा में आ गई। जो कि दुर्घटना का कारण बनी।