Prabhat Times

दुःख सुख में हर एक के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं: राजीव दुग्गल

जालंधर। माडल टाऊन मार्किट में पंजाबी जुत्ती स्टोर पर हुई आगजनी की घटना के बाद मोबाइल एसोसिएशन ने बैठक करके अहम फैसले लिए हैं।
मोबाईल एसोसिएशन, माडल टाऊन के प्रधान राजीव दुग्गल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया है कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों में फायर सेफ्टी यंत्र लगवाएं।
बैठक में चेयरमैन मोनू मेहता, प्रधान राजीव दुग्गल तथा सदस्य प्रिंस जुनेजा, मोंटू जुनेजा, जसप्रीत, गगन, मोहित, राम, अक्षय, करण, राजेश, रणदीप, सरबजीत, कमल बिधानि, गगन वड्डू, गुग्गु, राजन कपूर, शरद, सरल, हार्दिक चड्ढा, नितिन, सतिन्द्र, हन्नी, सय्यम भी मौजूद रहे।
बैठक के बाद राजीव दुग्गल ने कहा कि सुझाव दिया गया है कि सभी दुकानदार दुकानों में फायर सेफ्टी इंतज़ाम करें और साथ ही सुरक्षा के लिए प्राईवेट गार्ड भी तैनात करवाएं। ताकि किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें