जालंधर (ब्यूरो): महानगर में कोरोना पोजिटिव के और मरीज मिलने के बाद डी सी घनश्याम थौरी द्वारा जालंधर मे माईक्रो कंटेनमैंट जोन तथा कंटेनमैंट ज़ोन बनाए गए हैं। ताकि शहर में कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।

डी.सी. घनश्याम थौरी द्वारा आज शाम जारी निर्देशों मे जालंधर शहर तथा देहात के भी कुछ ईलाकों को माईक्रो कंटेनमैंट जोन में शामिल किया गया है। जालंधर में अब 5 माईक्रो कंटेनमैंट ज़ोन तथा सूर्या इंकलेव ईलाके के सर्वहितकारी स्कूल विद्याधाम को कंटेनमैंट ज़ोन घोषित किया है।

आदेशों के मुताबिक महेंद्रू मोहल्ला, टीचर कालोनी के अतिरिक्त अब बब्बू बाबे वाली गली, भार्गव कैम्प एरिया तथा राम नगर, नागरा व बिलगा ईलाकों को भी माईक्रो कंटेनमैंट जोन में शामिल किया है। जबकि सर्वहितकारी स्कूल, विद्याधाम, सूर्या इंकलेव एरिया को कंटेनमैंट ज़ोन घोषित किया गया है।