जालंधर (ब्यूरो): महानगर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सुबह 10 मरीज़ कोरोना पोज़िटिव मिलने के पश्चात आज रात 2 मरीज़ों की रिपोर्ट कोरोना पोज़िटिव मिली है। 2 और मामले आने के पश्चात कोरोना मरीज़ों की गिनती महानगर में 265 गिनी गई है।

जानकारी के मुताबिक आज रात सामने आए दो मामलों में एक युवक पिछले दिनो कुवैत से लौटा था और वे निकटवर्ती गांव नाहलां का रहने वाला है। जबकि दूसरा भार्गव नगर ईलाके की रहने वाली 21 वर्षीय लड़की है।

बता दें कि भार्गव नगर में पहले भी कोरोना पोज़िटिव केस सामने आ चुका है। महानगर में कोरोना मरीज़ों की संख्या 265 हो गई है। सेहत विभाग के मुताबिक आज सुबह सामने आए 10 कोरोना पोज़िटिव मरीज़ों में से 8 जालंधर के थे और 2 हिमाचल प्रदेश के थे। इसलिए उक्त दो मरीज़ों की गिनती जालंधर में नहीं की गई है।

जालंधर में 210 मरीज़ ठीक हो चुक हैं और 8 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। सेहत विभाग के मुताबिक जालंधर में 495 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी पैंडिग है।