जालंधर (ब्यूरो): महानगर में कोरोना संक्रमण जारी है। अब तो कोरोना वायरस ने कोरोना वॉरियर को भी अपने चपेट में आ चुके हैं।

बीते दिन जालंधर में पुलिस अधिकारी, एस.डी.एम. समेत 30 पोज़िटिव मामले आने के बाद सहम बढ़ता जा रहा है।

कोरोना का कहर जालंधर में बरपा है। लेकिन जालंधर कैंट के हालात नियंत्रण से बाहर होते नज़र आ रहे हैं। आज कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर वृद्धि हुई है।

दोपहर जालंधर में 49 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जालंधर में मरीज़ों का आंकड़ा 1100 के पार कर गया है। जालंधर में 558 मरीज़ों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है।

जानकारी के मुताबिक आज फिर जालंधर कैंट में आर्मी रेज़ीमैंट से जुड़े करीब 15 जवानों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।

जबकि उनके अतिरिक्त करीब 10 मरीज़ मखदूमपुरा तथा कुछ मरीज़ भार्गव कैंप, राम नगर, अवतार नगर, गोबिंद नगर, गांव गौहीर, बस्ती बावा खेल, अमर नगर, नवां पिंड, नुस्सी तथा इत्यादि ईलाकों के रहने वाले हैं।

जालंधर कैंट में अब तक करीब 60 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आ चुकी है। लगातार मरीज़ों की गिनती बढ़ने से संभावना है कि जालंधर कैंट ईलाके में अब आवाजाई बंद की जा सकती है।

ये भी पढ़ें