Prabhat Times
मोहाली। पंजाब में विधानसभा चुनाव 2022 (Vidhansabha election 2022, Punjab) का बिगुल बज चुका है। जैसे जैसे चुनावी गतिविधियां तेज हो रही हैं, वैसे ही पंजाब में पिछले लगभग साढे चार साल से राज कर रहे सत्ता पक्ष के नेताओं की रिपोर्ट कार्ड भी सामने आ रहे हैं। चुनावों में किए गए वायदे न पूरी कर पाने के कारण विपक्ष द्वारा मुद्दा जोरशोर से उठाया जा रहा है।
अब पंजाब के लोकसभा हल्का श्री आनन्दपुर साहिब से सांसद मुनीष तिवाड़ी के खिलाफ यूथ अकाली दल ने मोर्चा खोल दिया है। लोकसभा हल्का श्री आनन्दपुर साहिब में मुनीष तिवाड़ी लापता के पोस्टर जगह जगह चस्पाए गए हैं। पोस्टर पर लिखे मुताबिक यूथ अकाली दल द्वारा जारी पोस्टर में मुनीष तिवाड़ी को ढूंढने वाले को 10 हज़ार रूपए ईनाम की भी घोषणा की गई है। लेकिन मुनीष तिवाड़ी के मिलने की  इसकी सूचना कहां देनी है, इस बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया।
बता दें कि कांग्रेस सरकार में पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे मुनीष तिवाड़ी ने 2019 लोकसभा चुनावों में श्री आनन्दपुर साहिब लोकसभा सीट से प्रेम सिंह चंदूमाजरा को हरा कर जीत हासिल की थी। लेकिन अब चुनावी वायदे पूरे न होने के कारण वोटरों में रोष पाया जा रहा है। सांसद, विधायकों की वोटरों से दूरियां को फायदा विपक्ष द्वारा उठाया जा रहा है। श्री आनन्दपुर साहिब लोकसभा हल्का में लगे मुनीष तिवाड़ी लापता के पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस मामले में अभी मुनीष तिवाड़ी या पंजाब कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये भी पढ़ें