इंदौर (ब्यूरो): मुम्बई में टी वी सीरियलो में काम करने वाली एक कलाकार ने इन्दौर में अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वह लॉक डाउन के बाद से डिप्रेशन में थी। सुसाइटनोट में उसने इस बात का जिक्र किया है। हीरा नगर थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में रहने वाले रविन्द्र मेहता की बेटी प्रेक्षा मेहता (25) मुम्बई में रहती थी। वह टीवी सीरियलों में काम करती थी। लॉकडाउन के कारण वह इन्दौर अपने घर आई थी। लगातार लॉकडाउन के चलते वह अपने करियर को लेकर काफी चिंतित थी। मंगलवार सुबह जब मां चाय पीने के लिए उठाने गई तब इस घटना का पता चला। मौके से पुलिस ने एक सुसाइटनोट जब्त किया है। उसमें प्रेक्षा ने लॉक डाउन के बाद अपने कॅरियर को लेकर चिंता जाहिर की है।संभवतः उसने इसी चिंता से डिप्रेशन में आ कर आत्महत्या कर ली। प्रेक्षा क्राइम पेट्रोल सीरियल भी शामिल है। वहीं एक से बोलूंगी सीरियल में भी उसने भूमिका अदा की थी। जल्द ही एक और टीवी सीरियल में काम करने वाली थी, जबकि इसके पूर्व एक मूवी में भी उसने काम किया था, जो रिलीज होने वाली थी। यू ट्यूब पर शॉर्ट मूवी भी बनाई थी।क्राइम पेट्रोल सीरियल के कई एपिसोड में भी उन्होंने अभिनय किया था। टीवी सीरियल के अलावा प्रेक्षा थिएटर के लिए भी काम करती थी। प्रेक्षा के डिप्रेशन का अंदाजा मौत से ठीक पहले के उनके व्हाट्सएप स्टेटस से भी मिलता है, जिसमें उन्होंने लिखा था, सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना।