Prabhat Times
जालंधर। पंजाब के रैविन्यू विभाग (Revenue Department) में पिछले करीब 30 साल से जिला जालंधर में सेवाएं दे रहे नरेश कुमार पटवारी पदौन्नत हो गए हैं। रैविन्यू विभाग में हुई पदौन्नतियों में जिला जालंधर के पटवारी नरेश कुमार सहित 18 पटवारी अब कानूनगो बन गए हैं। पिछले दिनों विभागीय स्तर पर हुई परीक्षाएं में जिला जालंधर के विभिन्न पटवार हल्को में सेवाएं दे रहे 18 पटवारी पास हुए हैं।
पदौन्नत हुए नरेश कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा पिछले दिनों कानूनगो के रिक्त पद भरने के लिए विभागीय स्तर पर परीक्षाएं ली थी। जिसमें उनके 1991 बैच के 18 पटवारियो ने परीक्षा दी थी। आज सरकार द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में सभी पटवारी पास हुए हैं।
पिछले करीब 20 साल से जिला जालंधर के प्रमुख पटवार हल्का बस्ती बावा खेल, संघल सोहल, जालंधर शहर, संसारपुर, कोटली थान सिंह, जमशेर, सरनानां में नरेश कुमार सेवाएं दे चुके हैं। डियूटी के प्रति निष्ठा व ईमानदारी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नरेश कुमार को हर समय प्रमुख पटवार हल्कों में ही तैनाती दी गई। मौजूदा समय में नरेश कुमार संघल सोहल हल्का, जालंधर-2 में सेवाएं दे रहे थे।

ये पटवारी भी हुए पदौन्नत

नरेश कुमार के अतिरिक्त परीक्षा पास करने वाले अन्य पटवारियों में दलजीत सिंह, रोशन लाल, उधम सिंह, सत्यवीर गिल, अश्वनी कुमार, रविन्द्रपाल, राम प्रकाश, अवतार सिंह, जतिन्द्र सिंह, सुखजिन्द्र सिंह, सालग राम, प्रभदियाल, पुरषोत्तम लाल, परविन्द्र सिंह, राज कुमार, गुरमेल सिंह, दविन्द्रपाल सिंह शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा पदौन्नत हुए इन कर्मचारियों को जल्द ही कानूनगों हल्को में नियुक्तियां की जाएंगी।

ये भी पढ़ें