Prabhat Times

पटियाला। (Navjot Singh Sidhu surrender patiala Court) अंततः पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलते देख सिद्धू दोपहर बाद लगभग 4 बजे अदालत पहुंच कर सरेंडर कर दिया। अदालत ने सिद्धू को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
वह साथ में कपड़ों से भरा बैग लेकर आए हैं। सिद्धू का अब मेडिकल करवाया जा रहा है। इसके बाद उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल भेजा जाएगा।
सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। सरेंडर के दौरान सिद्धू ने किसी से कोई बात नहीं की।

तीन महीने तक नहीं मिलेगा वेतन, उसके बाद इतने रूपए दिहाड़ी

लाखों रूपए कमाने वाले पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू को जेल में तीन महीने बिना वेतन के काम करना होगा। इसके पश्चात वे 30 रूपए से 90 रूपए रोजाना कमा सकेंगे।
यही नहीं, रंगीन कपड़ों के शौकीन सिद्धू अब एक कैदी के रूप में जा रहे हैं। इसलिए उन्हें जेल मैन्यूअल के मुताबिक कैदियों वाले सफेद कपड़े पहनने होंगे।
सिद्धू के जेल जाने पर पंजाब सरकार की प्रतिक्रिया भी आई है। जेल मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि जेल में सिद्धू को वी.आई,.पी. ट्रीटमैंट नहीं मिलेगा।  सिद्धू भी अब एक कैदी हैं। वे दूसरे कैदियों की तरह ही वहां रहेंगे।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें