Prabhat Times

सूरत: कोरोना वायरस के संक्रमण से त्रस्त भारत में अब एक नई बीमारी ने दस्तक दे दी है। इसका नाम है मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम इसे एमआईएस-सी भी कहते हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक इस बीमारी के केस यूरोप और अमेरिका से आ रहे थे। लेकिन अब इस बीमारी का पहला मामला गुजरात के सूरत से आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10 साल के बच्चे में इस बीमारी के लक्षण देखे गए। परिवारवालों ने बताया कि बच्चे को पहले उल्टी, खांसी और फिर दस्त हुई। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बाद में बच्चे की आंखे और होंठ पर लाली पडऩे लगी।बच्चे का उपचार कर रहे डॉक्टर आशीष गोटी ने बताया कि बच्चे के शरीर में मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम के लक्षण दिखे हैं। बाद में डॉक्टरों ने ये भी कहा कि बच्चे की हार्ट में ब्लड भी 30 प्रतिशत ही पंप हो रहा था। इसके अलावा नसों में भी सूजन आ गई थी। राहत की बात ये है कि 7 दिनों के बाद बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम के बार में दुनियाभर के डॉक्टरों को ज्यादा पता नहीं है। इसको लेकर फिलहाल रिसर्च चल रहे हैं। इस साल मई के महीने में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लोगों को आगाह किया था।जानकारी के अनुसार ये बीमारी ज्यादातर बच्चों में होती है। जिसमें 0-19 साल के बच्चे में 3 से ज्यादा दिन बुखार, शरीर पर दाने आना, प्युलुलेंट मुंह, हाथ और पैर में सूजन, ब्लड प्रेशर का कम होना, डायरिया, पेट में दर्द, पेट के नीचले हिस्से में दर्द होना इसके सामान्य लक्षण हैं।