नई दिल्ली (ब्यूरो): WhatsApp में जल्द ही नया अपडेट लाने की योजना बना रहा है। नए वॉट्सऐप अपडेट के साथ ही इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप इस्तेमाल करने वाले 2 अरब से ज्यादा यूजर्स की चैट अब पहले से ज्यादा सिक्यॉर हो जाएगी। जब तक यह अपडेट रोलआउट नहीं होता है, तब तक शायद आपके मेसेज उतने सिक्यॉर नहीं हैं जितना कि आप सोचते हैं। हालांकि, WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में दो बड़े बदलाव देखे गए हैं और इन्हें जल्द ही रोलआउट किया जा सकता है।

वॉट्सऐप में जल्द होंगे नए बदलाव

वॉट्सऐप में होने वाले बदलाव की बात करें तो ऐप में अब आपकी चैट हिस्ट्री के लिए इनक्रिप्शन iCloud पर होस्ट किया जाएगा। आईफोन यूजर्स के लिए यह खुशखबरी है क्योंकि अभी तक iCloud पर लिए जाने वाला चैट बैकअप वॉट्सऐप के ऐंड-टू-ऐंड इनक्रिप्शन से प्रोटेक्टेड नहीं रहता है। बता दें कि इससे पहले जारी हुए अपडेट में इसे फिक्स नहीं किया गया था। अगर अभी आप आईफोन पर वॉट्सऐप चैट्स को iCloud पर बैकअप लेते हैं तो वॉट्सऐप पर बिना पासवर्ड के ही इसे डीक्रिप्ट किया जा सकता है। यानी iCloud को हैक करने वाले साइबरक्रिमिनल्स यूजर्स की वॉट्सऐप चैट पढ़ सकते हैं।बात करें दूसरे नए फीचर की तो यह मोस्ट-अवेटेड फीचर भी जल्द अब वॉट्सऐप में आ सकता है। वॉट्सऐप एक पर्सनल QR कोड पर काम कर रहा है जिससे आप अपनी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट डीटेल्स को दूसरे फोन में लोड कर सकते हैं। यह फीचर iOS और ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा और इससे कॉन्टैक्ट सेव करना आसान हो जाएगा।फोन नंबर्स शेयर करने की जगह अब यूजर्स कोड्स शेयर और रीवोक कर पाएंगे। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर यह जानकारी नहीं मिली है कि इन फीचर्स को वॉट्सऐप में कब जारी किया जाएगा।