Prabhat Times
लुधियाना। बाबा दीप सिंह गुरूद्वारा साहिब जी में पंजाब यूथ डिवेल्पमैंट बोर्ड के जिला कोऑर्डिनेटर नितिन टंडन ने सुखविंदर बिंद्रा के जन्मदिन की खुशी पर जरूरतमंद परिवारों को राशन किट दी गई। ये राशन वितरण का प्रोग्राम सरबत दा भला ट्रस्ट की तरफ से किया गया।
ट्रस्ट के एस.पी. ओबरॉय जी और आई.पी.एस. सरदार इक़बाल सिंह गिल इनकी मजूदगी मैं किया गया। ट्रस्ट दवारा कोविद 19 महामारी मद्देनज़र होम्योपैथिक मैडीसन भी दी गई।
टंडन ने बताया कि इनकी ट्रस्ट के सदस्यों की तरफ से पूरा पंजाब भर मैं दिन रात राशन और दवाईयों की सेवा की जाती है। जहा कही किसी जरूरतमंद परिवार वाले राशन हो या मेडिसिन दी जाती है। अब तक 36000 परिवारों को इस ट्रस्ट ने राशन दिया है।
इस मौका पर सरदार सुखविंदर बिंद्रा से भी वहां पर आया सभी का धन्यवाद भी किया। उनकी ट्रस्ट की भी तारीफ की ऐसा महामारी कोविद 19 जैसी महामारी मैं भी इनकी ट्रस्ट सरबत दा भला बहुत नेक काम कर रही है।
वहां मौजूद जसवंत सिंह, सर्वत दा भला ट्रस्ट के जिला प्रधान दिनेश राठौर, चेयरमैन इंडस्ट्री डिपार्टमेंट (पंजाब सरकार), अमरजीत टिक्का, बाबा दीप सिंह गुरूद्वारा साहिब ट्रस्ट के प्रधान राजिंदर सिंह, सोनिया धवन, डॉ प्रदीप अग्रवाल सरपंच पिंड उच्ची मंगली जसमीन कौर, आशु राणा, माखन संधू, हर्ष बाहरी, संजय अग्रवाल जालंधर युवा कांग्रेस से रोहित शर्मा, मोहित धीर, देव अग्रवाल बिलाल खान हाजिर थे।