Prabhat Times
जालंधर। अनलॉक 5.0 में पंजाब सरकार द्वारा नाईट कर्फ्यु और वीकेंड लॉकडाउन हटा कर लोगो को बड़ी राहत दे दी। लेकिन दुकानों के बंद करने के समय को लेकर फिर भी दुविधा बनी हुई थी।
लेकिन सरकार द्वारा जारी हिदायतों के हवाला देते हिए जिला प्रशासन के प्रवक्ता द्वारा इस दुविधा को दूर कर दिया गया है।
जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि दुकानें, रेस्तरां, होटल के खोलने या बंद करने के समय निर्धारित की गई सारी रिस्ट्रिक्शन भी खत्म हो चुकी है।
साथ ही ये भी स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सेहत विभाग और प्रशासन द्वारा चिन्हित कर कंटेनमैट ज़ोन बनाए गए ईलाकों में फिलहाल सख्ती जारी रहेगी।
बता दें कि बीते दिन पंजाब सरकार द्वारा नाईट कर्फ्यु, वीकैंड लॉकडाउन हटा दिया गया। नाईट कर्फ्यु के कारण दुकानें रेस्तरां, होटल बंद करने का समय 9 बजे तक था।
जबकि रविवार को लॉकडाउन के कारण सिर्फ जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छोड़ कर सारी मार्किट बंद करने के आदेश थे।
पंजाब सरकार द्वारा अनलॉक 5 में जारी की गई गाईडलाईंस में स्पष्ट कर दिया गया है कि कंटेनमैंट ज़ोन से बाहर पड़ते दुकानों, रेस्तरां, होटल, शराब ठेकों को लेकर सारी रिस्ट्रिक्शन खत्म की गई हैं।
इसके बावजूद बीती रात कुछ ईलाको में पुलिस द्वारा जब्री दुकानें बंद करवाई गई और सड़कों पर कारोबार करने वाले लोगों को भगाया गया। जिसे लेकर दुकानदारो मे रोष पाया जा रहा था।