Prabhat Times

जालंधर। (Nutrition garden made at DIPS suranussi) विद्यार्थियों के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने और उन्हें विभिन्न पौधो के बारे में जानकारी देने के लिए डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में न्यूट्रिशियन गार्डन बनाया गया। गार्डन में ग्याहरवीं और बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने फल, सब्जियों, मेडिकल पौधे लगाए। मेडिकल गार्डन में तुलसी, नीम, अश्वगंधा, लेमनग्रेस, ग्लो, सब्जियों के गार्डन में भिंडी, टमाटर, पालक, साग, मेथी, धनिया और फलों के गार्डन में आम, जामुन, केला, अमरूद आदि के पेड़ लगाए।
प्रिंसिपल बेला कपूर ने कहा कि स्कूल में यह गार्डन सीबीएसई की गाइडलाइन के अनुसार तैयार किया गया है। जिसका मुख्य मकसद बच्चों को विभिन्न पौधो की जानकारी देना है ताकि वह इससे प्रेरित होकर अपने घर पर किचन गार्डन बनाए और पौष्टिक आहार ले सकें। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि डिप्स चेन के सभी स्कूलों में न्यूट्रिशिन गार्डन बनाए जा रहे है ताकि बच्चे अपनी सेहत और पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सके।

“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें