Prabhat Times
नई दिल्ली। ओप्पो (Oppo) की एक स्मार्टफोन सीरीज को बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है। यह Oppo Reno 5 सीरीज है।
सिर्फ 10 मिनट में ओप्पो रेनो 5 सीरीज के 110 करोड़ रुपये से ज्यादा के स्मार्टफोन बिक गए हैं।
ओप्पो ने कुछ दिन पहले ही Oppo Reno 5 और Reno 5 Pro स्मार्टफोन्स चीन में लॉन्च किए थे।
इन स्मार्टफोन्स की सेल शुक्रवार को शुरू हुई और चीन में 10 मिनट में ही 100 मिलियन युआन (करीब 112 करोड़ रुपये) के फोन बिक गए।

स्मार्टफोन्स के अलग-अलग वेरियंट की इतनी है कीमत

Oppo Reno 5 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 2,699 युआन (करीब 30,300 रुपये) है।
जबकि इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 2,999 युआन (करीब 33,700 रुपये) है।
वहीं, Oppo Reno 5 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 3,399 युआन (करीब 38,180 रुपये) है।
जबकि इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 3,799 युआन (करीब 42,700 रुपये) है।

कुछ ऐसे हैं इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस

अगर फीचर्स की बात करें तो Oppo Reno 5 स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है।
डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से पावर्ड है।
वहीं, दूसरी तरफ Oppo Reno 5 Pro वेरियंट में 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है।
यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। ओप्पो के यह स्मार्टफोन मीडियाटेक Dimensity 1000+ चिपसेट से पावर्ड है।

स्मार्टफोन के बैक में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा

अगर कैमरों की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, स्मार्टफोन्स के पीछे 4 कैमरे दिए गए हैं। स्टैंडर्ड मॉडल में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है।
इसके अलावा, फोन में 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं।
Oppo Reno 5 Pro में भी ऐसे ही कैमरे दिए गए हैं। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है।
अगर बैटरी की बात करें तो Oppo Reno 5 में 4,300 mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Oppo Reno 5 Pro में 4,350 mAh की बैटरी है। दोनों ही स्मार्टफोन 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।

ये भी पढ़ें