Prabhat Times
जालंधर। दी ऑप्टीशियन एसोसिएशन जालंधर (The Opticians Association of Jalandhar) ने प्रशासन से मांग की है कि ऑप्टीकल कारोबार को भी एजैंशियल सर्विसिज में लेते हुए दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए।
एसोसिएशन के महासिचव जसजीत सिंह, संयुक्त सचिव सुनील कुंद्रा, वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य नीरज सेठी, राजीव कुमार, विकास, अशोक जगोता, विवेक जगोता, गुरजीत सिंह, राघव ओबराए, जतिन, संदीप चौहान, सहजनीत, दलजीत सिंह व विनय गुप्ता  द्वारा आज जिला प्रशासन दफ्तर में सुपरडेंट अनिल कुमार काला को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने के पश्चात एसोसिएशन के महासचिव जसजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा और दिल्ली में ऑप्टीकल कारोबार को एजैंशियल सर्विसिज के तहत दुकाने खोलने की अनुमति है। जसजीत सिंह ने कहा कि ऐनक, ग्लासेज़ जरूरी वस्तु है। चाहे बढ़े हो या छोटे, मैडीकल प्रैक्टीशनर्ज़ डाक्टर, नर्सिस को हर समय सेफ्टी ग्लासेज़ की जरूरत होती है।
इसलिए एसोसिएशन की मांग है कि ऑप्टीकल शॉप्स को पाबंदीयों के दौरान एजैंशियल सर्विसिज़ के तहत खोलने की इजाजत दी जाए। एसोसिएशन द्वारा प्रशासन को आश्वस्त किया गया है कि इस दौरान कोविड-19 नियमों का पालन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें