Paytm ने किया बड़ा ऐलान, यूज़र को नहीं देना पड़ेगा ये शुल्क, पढ़ें

Prabhat Times
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच छोटे व्यापारियों और MSMEs को सपॉर्ट देते हुए पेटीएम (paytm) ने एक बड़ी घोषणा की है।
कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि व्यापारियों के लेन-देन शुल्क (एमडीआर) का वहन वह खुद करेगी। हर साल यह शुल्क करीब 600 करोड़ रुपये का होगा।
इस कदम से व्यापारी पेटीएम ऑल इन वन क्यूआर, पेटीएम साउंडबॉक्स और पेटीएम ऑल इन वन एंड्रॉयड पीओएस से बिना शुल्क दिये भुगतान की सुविधा ले सकते हैं।

MSMEs को मिलेगा लाभ

इससे इन व्यापारियों के पास कारोबार बढ़ाने के लिये पर्याप्त नकदी होना सुनिश्चित होगा।
कंपनी ने कहा कि व्यापारी अब यह भी तय कर सकेंगे कि उन्हें ग्राहकों से भुगतान सीधे बैंक खाते में लेना है या पेटीएम वॉलेट में।
पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार आदित्य ने कहा कि इससे सूक्ष्म, लघु एवं मझौले उद्यमों (एमएसएमई) को फायदा होने वाला है।

17 मिलियन दुकानदारों को मिलेगा लाभ

पेटीएम की इस घोषणा का लाभ करीब 17 मिलियन यानी 1.7 करोड़ दुकानदारों को मिलेगा।
कंपनी पेमेंट के हर मोड को एक्सेप्ट करने को प्रोमोट कर रही है। इसमें पेटीएम वॉलेट, UPI, RuPay, NEFT and RTGS शामिल है।
इसके अलावा कंपनी ने मार्च 2021 तक MSMEs के लिए 1000 करोड़ लोन बांटने का भी फैसला किया है।

ये भी पढ़ें