Prabhat Times
जालंधर। महानगर जालंधर से बड़ी खबर आ रही है। जालंधर में पत्रकार एसोसिएशन पेमा (प्रिंट एडं इलैक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन) द्वारा पुलिस की ज्यादती के खिलाफ जब्रदस्त प्रदर्शन किया जा रहा है।
जालंधर के थाना नंबर 3 के बाद अब भगत सिंह चौक में पेमा के सभी सदस्यों द्वारा जाम लगा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पत्रकार योगेश आज अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ भगत सिंह चौक से ही गुजर रहे थे तो नाके पर थाना नम्बर 3 के पुलिस कर्मचारी ने उन्हें चैकिंग के लिए रोका।
आरोप है कि चैकिंग के दौरान दस्तावेज दिखाने तथा अपनी पहचान बताने के बावजूद पुलिस कर्मचारी ने र्दुव्यवहार किया।
जब पुलिस कर्मचारी के व्यवहार पर आपत्ती दर्ज करवाई लेकिन पुलिस कर्मचारी ने तानाशाही रवैया अपनाया।
सूचना मिलते ही पेमा (प्रिंट एडं इलैक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन) के प्रधान सुरेन्द्र पाल तथा एसोसिएशन के सभी सदस्य मौके पर पहुंचे।
पहले तो थाना नंम्बर 3 में मामला सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस के उदासीन और तानाशाही पूर्ण रवैये के कारण मामला उलझ गया।
पुलिस की इस धक्केशाही के खिलाफ पेमा द्वारा पहले थाना नम्बर 3 के बाहर तथा अब भगत सिंह चौक में यातायात अवरूद्ध कर प्रदर्शन किया जा रहा है।
पेमा अध्यक्ष सुरेन्द्र पाल का कहना है कि पुलिस की धक्केशाही सहन नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें