Prabhat Times
हैदराबाद। ब्रिटेन में कोरोना वायरस महामारी का नया स्ट्रेन (Coronavirus new Strain) मिलने के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच हुआ है.
नया स्ट्रेन दुनिया के बाकि देशों को नुकसान न पहुंचाए इसके लिए चालीस से ज्यादा देशों ने विमान सेवाओं पर रोक लगा दी है.
इसी को लेकर बड़ी खबर अब तेलंगाना (Telangana) से भी आ रही है. तेलंगाना ने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप की नौ दिसंबर को पहचान होने के बाद से ब्रिटेन से 1,200 यात्री तेलंगाना पहुंचे हैं.
तेलंगाना के जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जी श्रीनिवास राव (Dr G Srinivasa Rao) ने बयान जारी कर बताया कि जो लोग ब्रिटेन से वापस आए हैं हम उनकी जानकारी ले रहे हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जांच कर रहे हैं.
श्रीनिवास ने कहा कि जो लोग ब्रिटेन से अब तक तेलंगाना पहुंचे हैं उनमें से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी रहना होगा क्वारंटाइन

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन से आए सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी इन यात्रियों को गृहपृथक-वास में रहना होगा.
इसके साथ ही जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उनका लक्षणों के आधार पर अस्पताल में इलाज किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस के नए प्रकार का कोई मामला सामने नहीं आया है, हवाईअड्डे पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें