Prabhat Times
नई दिल्ली। पैट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों (Petrol-Diesel Price) पर सरकारें रोक नहीं लगा पा रही है। जिस कारण जनता में हाहाकार मचा हुआ है। कभी गैस सिलैंडर तो कभी पैट्रोल डीज़ल के बढ़ने के कारण आम आदमी की जेब पर खासा असर पड़ रहा है।
आज शनिवार को एक बार पंजाब में करारा झटका लगा है। शनिवार को अचानक पंजाब में पंजाब में पेट्रोल डीजल के दाम फिर बढ़ गए। शनिवार को पंजाब में पेट्रोल 91.90 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 92.14 रुपये प्रति लीटर हो गया।
वहीं डीजल का भाव 83.05 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 83.20 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। चंडीगढ़ में भी दामों में उछाल आया। शनिवार को चंडीगढ़ में डीजल 81.17 रुपये और पेट्रोल 87.73 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पैट्रोल डीज़ल की कीमतों को कम करने के लिए जी.एस.टी. दरें घटाने पर विचार कर रही है। केंद्र सरकार की ये प्लानिंग कब सिरे लगती है, लेकिन फिलहाल पैट्रोल-डीज़ल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। पहले कोरोना की मार और अब मंहगाई की मार से आम आदमी लगातार पिसता जा रहा है। 

ये भी पढ़ें