Prabhat Times
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narinder Modi) ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उठाए गए मुद्दों का जवाब लोकसभा में दिया. इस बीच उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा है और एक भोजपुरी कहावत का जिक्र किया है.
पीएम ने कहा, ‘न खेलब, न खेले दे, खेला के बिगाड़े’ की तर्ज पर काम किया जा रहा है. जब तथ्यों के आधार पर बात चलती नहीं है तो ऐसा माहौल पैदा किया जाता है.’ दरअसल, पीएम मोदी इशारों ही इशारों में कांग्रेस को आड़े हाथ ले रहे थे.
इससे पहले कांग्रेस पर हमला बोलत हुए PM ने कहा, ‘कांग्रेस जो देश की सबसे पुरानी पार्टी थी, जिसने करीब 6 दशक राज किया, उसकी बुरी दशा हो गई है. कांग्रेस ऐसी डिवाइडिड पार्टी, कंफ्यूज पार्टी हो गई है जिसका राज्यसभा का तबका दूसरी तरफ चलता है, वहीं लोकसभा का तबका दूसरी तरफ चलता है.’
पीएम ने कहा, ‘किसानों के आंदोलन को मैं पवित्र मानता हूं. लेकिन जब आंदोलनजीवी अपने लाभ के लिए आंदोलन को बर्बाद करने के लिए निकलते हैं तो कोई बताए ये क्या होता है. टोल प्लाजा न चलने देना, आंदोलन का अपवित्र करने का प्रयास नहीं है. जब टेलीकॉम के टावर तोड़ दिए जाएं तो आंदोलन पवित्र नहीं रहता. हमें देश को आंदोलनजीवियों से आंदोलन को बचाना है.’

‘छह साल में विपक्ष के मुद्दे कितने बदल गए’

मोदी ने कहा, ‘मैं छह साल से देख रहा हूं कि विपक्ष के मुद्दे कितने बदल गए हैं. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते थे, लेकिन कोई अब विकास के मुद्दों को नहीं उठाता. 21वीं सदी में आत्मनिर्भर भारत के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना होगा. तभी देश की दिशा विकास की तरफ तेज़ होगी. इंफ्रास्ट्रक्चर देश के विकास को बल देता है.’

शरद पवार लोगों को कर रहे हैं भ्रमित

शरद पवार के बयान को लोकसभा में कोट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘वह लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने पहले कहा था किसानों के बचाव के लिए एपीएमसी रिफॉर्म्स को प्रमोट किया जा रहा है, ताकि किसानों को APMC का विकल्प मिल सके, जिससे मंडी में सांठगांठ खत्म हो सके. अब वो कुछ और बात कह रहे हैं.’
ये भी पढ़ें