Prabhat Times

जालंधर। (Punjab Police Recovers 55KG Opium From Kartarpur) विदेश से चल रहे नशे के एक बड़े नैटवर्क को जालंधर देहात पुलिस ने ब्रेक किया है। जालंधर देहात के सी.आई.ए. स्टाफ की टीम ने नशा तस्कर को गिरफ्तार करे 55 किलो अफीम बरामद की है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी गिरफ्तार तस्कर युद्धवीर सिंह उर्फ यौधा वासी देवीदासपुर, जंडियाला गुरू अमृतसर विदेश बैठे नवप्रीत उर्फ नव द्वारा चलाए जा रहे तस्करी के नैटवर्क का हिस्सा है।डीजीपी पंजाब द्वारा जारी ब्यान के मुताबिक सी.आई.ए. स्टाफ के इंस्पेक्टर जरनैल सिंह द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एस.एस.पी. सतिन्द्र सिंह, एस.पी. मनप्रीत ढिल्लों के नेतृत्व में किशनपुर-करतारपुर रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान लगज़री गाड़ी में सवार युद्धवीर सिंह को गिरफ्तार किया। गाड़ी की सर्च के दौरान 55 किलो अफीम बरामद की गई। गाड़ी में सवार युद्धवीर का साथी पलविन्द्र सिंह भागने में सफल रहा।
एस.एस.पी. सतिन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी युद्धवीर से पूछताछ में नवप्रीत का नाम सामने आया है। नव का नाम दिल्ली में 300 किलो हैरोईन की बरामदगी मामले की जांच में भी सामने आया था। फिल्लौर के चिटू हत्याकांड सहित तस्करी कई केसों में एनआरआई नव वांछित है। मामले की जांच की जा रही है।

“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें