प्रीत सूजी

जालंधर: पिछले 10 साल से सिनियोरिटी का हक पाने के लिए लड़ाई लड़ रहे 1993-94 बैच के पी.पी.एस. अधिकारियों के आई.पी.एस. प्रोमोट होने का रास्ता लगभग साफ हो गया है।

पंजाब सरकार द्वारा प्रोमोटेड पी.पी.एस. अधिकारियों की वरिष्ठता सूची पंजाब पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।पंजाब सरकार यूपीएससी (यूनिअन पब्लिक सर्विस कमिशन) और गृह मंत्रालय के पास यह सूची पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस पदोन्नत करने के लिए भेजेगा। संभवत आगामी डेढ़ माह के भीतर अधिकारी आईपीएस प्रमोट कर दिए जाएंगे।

प्रमोटेड अधिकारी 1993 में पीपीएस पदोन्नत किए गए थे जबकि 1994 बैच के डायरेक्ट पीपीएस अधिकारी उनसे पहले ही आईपीएस बना दिए गए थे। इसके बाद प्रमोटेड पीपीएस अधिकारी हाईकोर्ट में चले गए, जहां लगभग 5 वर्ष तक चली सुनवाई के बाद नवंबर 2018 में सरकार को दोबारा वरिष्ठता सूची बनाने के लिए कहा गया।

इसे लेकर सरकार की तरफ से सतीश चंद्रा कमेटी बनाई गई, जिसमें डीजीपी समेत अन्य अधिकारी भी शामिल थे। लगभग 18 महीने के बाद सरकार ने हाईकोर्ट के दिशा निर्देशों के मुताबिक प्रमोटेड पीपीएस अधिकारियों की फाइनल वरिष्ठता सूची पंजाब पुलिस की वेबसाइट पर देर रात अपलोड कर दी।

प्रमोटेड पीपीएस अधिकारियों ने वरिष्ठता सूची अपलोड करने को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रमुख मुख्य सचिव सुरेश अरोड़ा, डीजीपी दिनकर गुप्ता का धन्यवाद व्यक्त किया है।

ये PPS अधिकारी बनेंगे IPS,

पदौन्नत होने की लिस्ट में पी.पी.एस. से आई.पी.एस. बनने वाले अधिकारियों में ज्यादातर अधिकारी जालंधर से जुड़ें रहे हैं। प्रमोटेड पीपीएस अधिकारियों के मुताबिक पठानकोट के पूर्व एस.एस.पी. तथा कमाडैंट राकेश कौशल, कमाडेंट राजपाल सिंह संधू, एसएसपी कपूरथला सतिंदर सिंह, एसएसपी बटाला उपेंद्र सिंह घुम्मन, मोगा के एस.एस.पी. हरमनबीर सिंह गिल, एसएसपी पटियाला मनदीप सिंह, वरिंदर पाल सिंह, एआईजी नरेंद्र सिंह समेत 30 के लगभग PPS अधिकारी आईपीएस पदोन्नत हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें