गुरदासपुर (गौरव सेठ): पंजाब में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ा है। पंजाब के बटाला शहर में एक साथ 4 गर्भवती महिलाओं को कोरोना पोज़िटिव रिपोर्ट मिली है। जानकारी के मुताबिक आज बटाला  के सिविल अस्पताल में हड़कम्प मचा हुआ है। पता चला है कि बटाला के आसपास गांव की 4 गर्भवती महिलाओं को कोरोना पोज़िटिव रिपोर्ट मिली है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक एक महिला का सीजेरियन हुआ है। अब उसके दूधमुंहे बच्चे का भी कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। इसके अन्य मरीज़ महिला बसंत नगर, बटाला, एक गांव डल्ला, भंबाई और गांव दाड़ियाला नझरा की बताए गए हैं।

सी.एम.ओ. गुरदासपुर कृष्ण चन्द ने इन तथ्यों की पुष्टि की है। बटाला के डाक्टर संजीव भल्ला को हिदयत दी गई है कि वे अन्य मरीजो़ं की भी जांच करे। अधिकारियों के मुताबिक गुरदासपुर जिला में कोरोना पोज़िटिव मरीजो़ं की संख्या 7 हो चुकी है। इससे पहले कुल मरीज़ 124 थे, जिनमें से 122 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं और एक मरीज़ की मृत्यु हो चुकी है।इसके अतिरिक्त पंजाब के अमृतसर शहर में एक मरीज़ कोरोना पोज़िटिव मिला है। विभाग के मुताबिक उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। जबकि पठानकोट मे भी दो मरीज़ कोरोना पोज़िटिव मिले हैं। बताया जा रहा है कि एक मरीज़ दुबई से लौटा था और शहर का रहने वाला है। सेहत विभाग की टीमें लगातार जांच कर रही हैं कि ये लोग किन लोगों के सम्पर्क में रहे।