Prabhat Times
नई दिल्ली। (price of lpg cylinder increased by rs 660) LPG गैस सिलेंडर हर घर की जरूरत है. लेकिन आसमान छूती महंगाई के चलते LPG सिलेंडर (LPG Cylinder) खरीदना अब आम आदमी के बस की बात नहीं रही है.
इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ एलपीजी कंपनियों (lpg companies) ने कंपोजिट गैस सिलैंडर को बाजार में उतारा है. जिसकी कीमत आम सिलेंडर से काफी कम होगी.
आपको बता दें कि इस सिलेंडर का भार सामान्य सिलेंडर से कुछ कम होगा. यानि इसमें गैस की मात्रा कम होगी. यह सिलेंडर महज 634 रुपए में उपलब्ध होगा.
खासकर कंपनियों ने यह सिलेंडर ऐसे लोगों के लिए शुरू  किया है. जिनके घरों में गैस की कम खपत होती है और उन्हे महंगा गैस सिलेंडर ही खरीदना पड़ता है.
जिससे उनके घर का बजट प्रभावित होता है. कंपोजिट गैस सिलेंडर (Composite Gas Cylinder) के कई अन्य फायदे भी हैं.

ये होगा फायदा

कंपोजिट सिलेंडर लोहे के सिलेंडर की तुलना में 7 किलोग्राम हल्का होता. हालांकि, घरेलू सिलेंडर अभी जो उपयोग में लिया जा रहा है, उसका भार 17 किलोग्राम है.
कंपोजिट सिलेंडर हल्‍का जरूर है, लेकिन यह काफी मजबूत है. इसमें थ्री लेयर हैं. दस किलोग्राम के कंपोजिट सिलेंडर में अब 10 किलोग्राम गैस भी होगी.
इस तरह इस सिलेंडर कुल भार 20 किलो होगा. हालांकि, लोहे वाले सिलेंडर का वजन 30 किलो से अधिक होता है.
गैस कम होने के चलते उसकी कीमत में इतनी ही कटौती कर दी गई है. अब बाजार में एक तबका ऐसा है जो कंपोजिट गैस सिलेंडर की ही डिमांड करता है.
विक्रेताओं का कहना है कि यदि पूरी तरह कंपोजिट को ही बाजार में ऊतार दिया जाए तो लोगों को काफी फायदा हो जाएगा.
इंडियन ऑयल (Indian Oil) के मुताबिक, 10 किलो गैस वाले कंपोजिट गैस सिलेंडर की कीमत मुंबई में 634 रुपये है. कोलकाता में 652 रुपये और चेन्‍नई में 645 रुपये रेट है.
इसके लिए लखनऊ में उपभोक्‍ता को 660 रुपये चुकाना पड़ता है. इसकी कीमत पटना में करीब 697 रुपये है.
इंदौर में ये सिलेंडर 653 रुपये में मिलता है, जबकि भोपाल में 638 रुपये और गोरखपुर में 677 रुपये में मिलते हैं.
जानकारी के मुताबिक कुछ समय बाद कंपोजिट सिलेंडर को भी आम सिलेंडर की तरह ही गैस एजेंसियों पर बिक्री के लिए भेजा जाएगा.

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें