चंडीगढ़ (ब्यूरो) पंजाब के हालात देखते हुए सरकार द्वारा एक बार कर्फ्यु अवधि 2 सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही कर्फ्यु के बीच दुकानदार सुबह 7 से 11 बजे तक अपनी दुकानें खोल सकेंगे।बता दें कि कोरोना वायरस का खतरा लगातार बड़ रहा है। राज्य के हर जिला जालंधर, होशियारपुर, लुधियाना गुरदासपुर ईलाके में कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं।

लेकिन मार्किट के हालात देखते हुए सरकार ने मोदी सरकार से पहले ही कर्फ्यु लॉकडाऊन बढ़ाने का फैसला ले लिया है।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक दुकानदार 7 से 11 बजे तक दुकानें खोल सकेंगे। 11 बजते ही कर्फ्यु का सख्ती से पालन होगा। सोशल डिस्टेसिंग नियम का भी सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।