Prabhat Times
जालंधर। (sidhu moose wala punjab gangsters war in philippines) पंजाब के गैंगस्टरों के बीच फिलीपींस में गैंगवार हुई है.
मुसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के विरोधी गैंग के एक बड़े गैंगस्टर की इस गैंगवार में हत्या की खबर है.
जिस गैंगस्टर की हत्या का दावा किया जा रहा है उसका नाम मंदीप मनाली है. मंदीप गोल्डी बराड़ गैंग के विरोधी बंबीहा गैंग का मेंबर था.
मंदीप पंजाब का रहने वाला था और कई सालों से फिलीपींस में रहकर वहीं से ऑपरेट कर रहा था.
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है.
ये सोशल मीडिया पोस्ट पंजाब पुलिस के हाथ लगी है और इसकी सच्चाई जानने के लिए जांच जारी है.
जानकारी के लिए बता दें कि दोनों गुटों के बीच काफी लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी. गैंग के कई सदस्य इसके चक्कर में अपनी जान गंवा चुके हैं.
पंजाब का रहने वाला मंदीप भी इसका शिकार बन गया. उसे किस वजह से मारा गया है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है.

भड़का बंबीहा ग्रुप, पंजाब पुलिस को दी चेतावनी

बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्‌ढा पर केस से बंबीहा गैंग भड़क गया है। बंबीहा गैंग ने सीधे पंजाब पुलिस को धमकाना शुरू कर दिया है।
दविंदर फ्रांस बंबीहा के सोशल मीडिया अकाउंट से कहा गया कि बुड्‌ढा को तंग न करो। अगर इसे बंद न किया तो फिर हम धमकी नहीं देंगे बल्कि सीधा काम करेंगे।
पिछले कुछ समय से बंबीहा गैंग सोशल मीडिया पर तेजी से एक्टिव हुआ है। जिससे पंजाब में किसी बड़ी गैंगवार की आशंका बनी हुई है।
माना जा रहा है कि गैंगस्टर दविंदर बंबीहा की मौत के बाद अर्मीनिया बैठा लक्की पटियाला और जेल में बंद सुखप्रीत बुड्‌ढा ही बंबीहा गैंग को चला रहे हैं।

पंजाब पुलिस में इतना जोश तो मूसेवाला के कातिलों पकड़ो

देख लो, पुलिस और सरकार हमारे लोगों को तंग कर रही है। बठिंडा जेल में बंद हमारे भाई सुखप्रीत बुड्‌ढा को तंग किया जा रहा है। यह बहुत बुरी बात है।
जिन्होंने गंद डाला है, उन्हें जायज समझकर रखा जा रहा है। इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।
पंजाब पुलिस में इतना ही जोश है तो सिद्धू मूसेवाला के कातिलों को पकड़कर लाओ।
मनकीरत औलख को पकड़कर लाओ। यह सब तो पकड़े नहीं जाते। हमारे किसी आदमी को तंग न करो।

तलाशी के वक्त जेल अफसरों को धमकाया

23 अगस्त को बठिंडा जेल में कैदियों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्‌ढा ने तलाशी देने से इनकार कर दिया।
जेल अफसर नवदीप सिंह का आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत उन्होंने बठिंडा पुलिस को की। बुड्‌ढा पर अब इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
आपको बता दें कि पंजाबी संगीत और फिल्म इंडस्ट्री रविवार 29 मई को उस समय सदमे से हिल गई जब मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर सामने आई. रविवार को पंजाब के मानसा में उनकी दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी.
इस गैंगवार में सिद्धू मूसेवाला को कई गोलियां लगीं. पंजाबी सिंगर को अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायरिंग की थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है.
गैंग के करीबी सहयोगी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी उठाई है.

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14