चंडीगढ़ (ब्यूरो): लॉकडाऊन, कर्फ्यु में रिलेक्सेशन के फैसले को आज शाम पंजाब सरकार ने बदल दिया। सरकार ने ऐलान किया है कि हालात देखते हुए रिलेक्सेशन नहीं दी जा सकती।

पंजाब सरकार ने स्पष्ट किया है कि 3 मई तक राज्य में किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी गई है। राज्य के हालात के बारे अधिकारियों से चर्चा के बाद कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने ऐलान किया कि राज्य के हालात स्थिर नहीं है।

इसलिए इन हालातों के मद्देनज़र कोई छूट नहीं दी जा सकती। कैप्टन अमरेद्र सिंह ने स्पष्ट किया है कि अगले हफ्ते रमजान को लेकर भी किसी प्रकार की छूट नहीं है।

बता दें कि आज सुबह कैप्टन सरकार द्वारा राज्य में रेड ज़ोन एरिया को छोड़ कर छूट देने के बारे में कहा गया था। लेकिन दोपहर बाद हुई रिव्यू मीटिंग के बाद फैसला बदलना पड़ा।

कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि पंजाब में 3 मई तक कोई छूट नहीं है। आने वाले दिनों में स्थिति का जायजा लेने के पश्चात ही अगला फैसला लिया जाएगा।

कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा जिला प्रशासन को कहा गया है कि ये यकीनी बनाया जाए कि कोई भी नियमों का उल्लंघन न करे। नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें

सलमान खान ने Coronavirus पर खुद गाया गाना, देखें Video