जालंधर (ब्यूरो): कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। फ्रंट लाईन पर लोगों की सुविधा तथा जान माल की रक्षा करने वाले पुलिस जवान अब खुद कोरोना संक्रमण में फंस गए हैं। जालंधर देहात के पुलिस कप्तान के बाद उनके जालंधर देहात के कोरोना वॉरियर की भी रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।

दोपहर बाद आए 75 मरीज़ों में जालंधर देहात के थाना महितपुर के 14 कर्मचारियों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। सभी के सभी कर्मचारी एक कोरोना पोज़टिव थानेदार के संपर्क में आए थे। दो मरीज़ कुवैत से वापस लौटे हैं। जबकि अन्य मरीज़ जालंधर देहात के ईलाकों के भी हैं।

जिसमें छोटी बारादरी जालंधर से 2 मरीज़ अटवाल हाउस, ग्रीन पार्क, परागपुर, तौबड़ी मोहल्ला के तीन मरीज़, रानी बाग (बस्ती पीरदाद), दिलबाग नगर, सरनाना नगर, पी.ए.पी. कैंपस, भूर मंडी, रस्ता मोहल्ला, बस्ती सेख, ग्रेटर कैलाश, न्यू गोपाल नगर से 3 मरीज़, पंडौरी पुंगरियां,, अली मोहल्ला, अरोड़ा अस्पताल, आई.टी.बी.पी. सराए खास के 6 जवान, गांव गद्दोवाली (करतारपुर) के 4 मरीज़, मोहल्ला इमलीवाल (करतारपुर), गांव नत्थेवाल से 6 मरीज़, नकोदर के गांव शंकर, प्रीत नगर, अकबर कलां, कलेर नगर, गुरू नानक पुरा, बनवारीपुर तथा शाहकोट के गांव नाहल, गांव चक्क खुर्द, गांव सरींह, गांव फोलड़ीवाल, जंडू सिंघा, अकालपुर, चीमा बाजार नूरमहल तथा थाना महितपुर के 14 पुलिस कर्मचारी, सी.आर.पी.एफ. कैंपस सराएखास के मरीज़ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें