लुधियाना (ब्यूरो): लुधियाना में भी कोरोना वायरस पांव पसारता नज़र आ रहा है। बीते दिन लुधियाना के ए.सी.पी. के सम्पर्क में रहे 3 और लोगों को कोरोना पोज़िटिव की रिपोर्ट सामने आई है।

बताया जा रहा है कि ए.सी.पी. की पत्नी, एक एस.एच.ओ. व ड्राईवर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

बता दें कि दो दिन पहले लुधियाना के ए.सी.पी. को कोरोना पोज़िटिव रिपोर्ट आई थी। इसके पश्चात ए.सी.पी. को अस्पताल ले जाया गया और उनके साथ डियूटी पर रहे कई एस.एच.ओ. व पुलिस वालों को क्वारंटाइन कर दिया गया।

कई लोगो के सैम्पल लिए गए। पता चला है कि ए.सी.पी. के साथ सम्पर्क में रहे तीन अन्य लोगों की कोरोनो रिपोर्ट पोज़िटिव आई है।

जिन तीन लोगों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है, उनमें ए.सी.पी. की पत्नी ड्राईवर तथा एक एस.एच.ओ. तथा ड्राईवर को शामिल हैं। सेहत विभाग की टीम द्वारा इस मामले में और गंभीरता से जांच की जा रही है।

पता चला है कि विभाग द्वारा कई और पुलिस वालों के सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट अभी आने पैडिंग है।