Prabhat Times
चंडीगढ़। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ के घर हमला करने वाले गिरोह का पंजाब पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने 14 सदस्यीय खतरनाक लुटेरा गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि 11 अपराधियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियो से सुरेश रैना की बुआ के घर हमला कर लूटे गए सोने के गहने, नकदी इत्यादि बरामद की है।
बता दें कि 19 अगस्त की रात को भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ आशा रानी वासी पठानकोट के घर हमला हुआ।
हमले में फूफा ठेकेदार अशोक कुमार व उनके बेटे कौशल कुमार की मृत्यु हो गई। जबकि बुआ व दो अन्य बुरी तरह से घायल हुए।
सनसनीखेज वारदात के साथ भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का नाम जुड़ने से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा मामले की जांच के लिए स्पैशल इनवेस्टीगेशन टीम गठित करने के निर्देश दिए।
डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने बताया कि आई.जी. बार्डर रेंज के नेृतत्व में बनी स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम को बीते दिन बड़ी सफलता मिली।
पुलिस ने पठानकोट के डिफेंस रोड़ से राज्यस्थान के रहने वाले तीन लोग सावन, मुहब्बत, शाहरूख खान को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने की अंगूठी, लेडीज़ रिंग, गोल्ड चेन, 1500 के करीब रूपए नकद तथा हथियार बरामद किए गए हैं।

14 सदस्यीय अंर्ताज्यीय गिरोह ने की थी वारदात

डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि ये सनसनीखेज वारदात अंर्ताज्यीय गिरोह ने की थी।
तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान राउद, रेहान, जबराणा, वैफशिला, तवाज्जल बीबी, रेन्डा, गोलू, साजन, रशीद, नौसाऊ और संजू के रूप में हुई है।
आरोपियों के वारदात करने के तरीके के बारे में खुलासा हुआ है कि ये लोग दूसरे राज्यो के रहने वाले हैं। इस गिरोह द्वारा उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व पंजाब के विभिन्न हिस्सो मे वारदातें की हैं।
ये लोग दिन के समय रैकी करते और रात के समय वारदात को अंजाम देते थे। डी.जी.पी. के मुताबिक आरोपियों ने वारदात करने के लिए तेजधार हथियार लुधियाना से लिए।

14 अगस्त की रात को जगराओं में वारदात करने के पश्चात ये लोग पठानकोट आ गए और 19 अगस्त की रात को पठानकोट में वारदात की।
डी.जी.पी. ने बताया कि ये लोग सुरेश रैना की बुआ के घर छत के रास्ते दाखिल हुए और सो रहे लोगों पर हमला कर दिया तथा लूटपाट कर फरार हो गए।
बाद में लूट का सामान आपस में बांट कर शहर से भाग निकले।
डी.जी.पी. ने बताया कि इस वारदात में पुलिस को 11 और आरोपियों की तलाश है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपियों से पूछताछ में पंजाब व आसपास के राज्यो मे और भी हुई वारदातें हल होने की संभावना है।