चंडीगढ़ (ब्यूरो): थालियों की गूंज, मोमबत्तियां जला कर अंधकार दूर करने के पश्चात अब पंजाब कांग्रेस द्वारा कहा गया है कि 20 अप्रैल की शाम को प्रदेशवासी अपने अपने घरों में हर-हर महादेव के नारे लगाएं।

बता दें कि लॉकडाऊन और कर्फ्यु के दौरान कोराना वायरस के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर घरों की बालकनी पर 5 मिनट ताली, थाली बजा कर एकजुटता का परिचय दिया था।

इसके पश्चात प्रधानमंत्री के आहवान पर लोगों ने घरों में मोमबत्तियां जलाई। इसी बीच आज पंजाब प्रदेश कांग्रेसके अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने प्रदेश की जनता से आहवान किया है कि 20 अप्रैल की शाम 6 बजे सभी प्रदेश वासी अपने घरों में हर हर महादेव के जयकारे लगाएं।

सुनील जाखड़ का कहना है कि ऐसा करके व राज्य सरकार तथा राज्य वासियों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में केंद्र सरकार को अवगत करवाना चाहते हैं।