Prabhat Times
जालंधर। खतरनाक आतंकियों और गैंगस्टरों की नाक में दम करने वाले ए.आई.जी. काउंटर इंटैलीजैंस हरकमलप्रीत सिंह खख (Harkamal Preet Singh Khakh) को गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा राज्यस्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
पंजाब सरकार द्वारा वरिष्ठ पी.पी.एस. अधिकारी हरकमलप्रीत सिंह खख समेत पंजाब के 8 पुलिस अधिकारियों को चीफ मिनिस्टर्स मैडल के लिए सिलैक्ट किया गया है। इन अधिकारियों को पटियाला में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पुरस्कृत करेंगे।
पंजाब सरकार द्वारा सिलेक्ट किए गए पंजाब के 8 पुलिस अधिकारियों में डीएसपी बठिंडा गुरजीत सिंह, डी.एस.पी. हरविंदरपाल सिंह, डी.एस.पी. गुरुचरण सिंह (एसएसओसी अमृतसर और मोहाली), डीएसपी अरुण शर्मा और एसटीएफ से एएसआई (एलआर) कश्मीर सिंह, इंस्पेक्टर बिंदरजीत सिंह और जहांखेलां से एएसआई पवन कुमार शामिल हैं।

आतंकी माड्यूल और गैंगस्टरों का नैटवर्क ब्रेक कर चुके हैं AIG खख

वर्ष 1994 में बतौर इंसपैक्टर पंजाब पुलिस मे भर्ती होने वाले ए.आई.जी. हरकमलप्रीत सिंह खख ने होशियारपुर, जालंधर और बतौर एस.एस.पी. अमृतसर देहात में जैसे महत्त्वपूर्ण जिलों में सेवाएं दी। मौजूदा समय में हरकमलप्रीत सिंह खख काउंटर इंटैलीजैंस जालंधर ज़ोन और पी.ए.पी. की सबसे अहम बटालियन 7 का दोहरा चार्ज पर काम कर रहे हैं।
काउंटर इंटैलीजैंस में चार्ज संभालने के पश्चात पंजाब मे गैंगस्टरों का नैटवर्क ब्रेक करने के साथ साथ हरकमलप्रीत सिंह खख ने अवैध हथियारों की सप्लाई, नशा तस्करी करने वाले कई इंटरस्टेट गैंग का भंडाफोड़ किया। इसके अतिरिक्त विदेशों में बैठ कर पंजाब की शांति भंग करने वाले लोगों की गतिविधियों पर भी लगातार नज़र रखे हुए हैं।

डीजीपी पदक से भी हो चुके हैं सम्मानित

अमृतसर देहात में बतौर एस.एस.पी. बढ़िया प्रदर्शन देखते हुए हरकमलप्रीत सिंह खख को पूर्व डी.जी.पी.सुरेश अरोड़ा द्वारा डी.जी.पी. पदक से भी सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें