लुधियाना (ब्यूरो): पंजाब के सी.एम. कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा कोरोना महामारी के दौरान जान गंवा चुके सरकारी कर्मचारियों के परिवार को मुआवज़ा दिए जाने के फैसला का पंजाब यूथ डिवेल्पमेंट बोर्ड ने स्वागत किया गया है।पंजाब यूथ डिवेल्पमेंट बोर्ड के जिला कोआर्डीनेटर व चेयरमैन नितिन टंडन ने कहा कि बोर्ड के चेयरमैन सुखविन्द्र बिंद्रा के नेतृत्व में यूथ एकजुट होकर मानवता की सेवा कर रहा है। जब से कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण हुआ है तब से यूथ डिवल्पमैंट बोर्ड द्वारा दिन रात एक करके जगह जगह जरूरतमंद लोगों को जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है।लॉकडाउन के दौरान पंजाब सरकार के हर एक विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने अपनी जान की परवाह करते हुए डट कर काम किया। ऐसी स्थिति में कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने जान भी गंवाई और कई पीढ़ित भी हैं। नितिन टंडन ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को 50 लाख रूपए का मुआवज़ा देने का ऐलान कर एक परिवार का नहीं बल्कि सभी सरकारी अधिकारियों व उनके परिवारों का मोराल बूस्ट किया है।नितिन टंडन ने बताया कि सुखविंदर बिंद्रा के नेतृत्व में यूथ डिवेल्पमैंट बोर्ड द्वारा इस करीब डेढ महीने के दौरान लोगों में राशन, मास्क, सेनीटाइज़र इत्यादि जरूरत की वस्तुएं पहुंचाई गई है। एक माह की अवधि के दौरान यूथ में एक नए जोश का संचार देखने को मिला है।

नितिन टंडन ने कहा कि भविष्य में भी सुखविंदर बिंद्रा के नेतृत्व में पंजाब युथ डेवलपमेंट बोर्ड का हर एक सदस्य दिन रात एक करते हुए और एकजुटता से समाज सेवा करेगा। नितिन टंडन ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व के कारण आज पंजाब में कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक रोक लग सकी है।