Prabhat Times
नई दिल्ली। अब सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधार (Aadhar) नंबर देना जरूरी कर दिया गया है। नए बैंक खाते से लेकर सिम कार्ड तक के लिए आधार नंबर होना जरूरी है।
लोगों की इसी जरूरत को देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) अब आधार कार्ड (Aadhar Card) का पोलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड जारी कर रहा है।
यह आधार कार्ड पूरी तरह अलग होगी। यह आधार कार्ड बिल्कुल एटीएम कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड जैसा है।

प्रिंटिंग और लेमिनेशन क्वालिटी होगी बेहतर

दरअसल पीवीसी का आधार कार्ड पहले भी बनाया जाता था लेकिन यह आधार कार्ड प्रिंटिंग और लेमिनेशन की क्वालिटी में पहले के कार्ड से काफी बेहतर होगा।
दावा किया जा रहा है कि यह आधार कार्ड सालों साल चलेगा। इसमें एक क्यूआर कोड भी दिया जाएगा जिससे इसकी सत्यता की जांच भी की जा सकती है।

होंगे नए सिक्यूरिटी फीचर्स

UIDAI ने ट्वीट में लिखा है, ‘अब आप बिल्कुल नया Aadhaar PVC Card ऑर्डर कर सकते हैं, जो दिखने में आकर्षक है और काफी दिनों तक चलेगा।
इसके अलावा आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए इस नए कॉर्ड में एक होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट फीचर्स दिए गए हैं।

कैसे मिलेगा

यह आधार कार्ड आपको महज 50 रुपये में मिल जाएगा। नए पीवीसी कार्ड को UIDAI आपके घर तक भी पहुंचाएगा।
इसके लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) को ओपन करें, उसके बाद ‘My Aadhaar Section’ में ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें।
जैसे ही आप Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करेंगे, आपको 12 अंकों की आधार संख्या या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की EID दर्ज करनी होगी, इन तीनों में से किसी एक को डालना होगा।
आधार नंबर डालने के बाद नीचे सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड को डालें। इसके बाद नीचे Send OTP पर क्लिक करें। जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
OTP डालने के बाद नीचे दिख रहे सबमिट पर क्लिक करें। उसके बाद स्क्रीन पर PVC Card की प्रीव्यू कॉपी आ जाएगी।
जिसमें आपके आधार से जुड़े डिटेल्स होंगे। आखिर में पेमेंट ऑप्शन आएगा। जिस पर क्लिक कर आप तमाम डिजिटल माध्यम से 50 रुपये का भुगतान करें।
उसके बाद Aadhaar PVC Card ऑर्डर हो जाएगा। कुछ दिन बाद स्पीड पोस्ट के जरिये आपके घर तक PVC आधार कार्ड पहुंच जाएगा।