Prabhat Times
जालंधर। कोरोना संक्रमण तेजी से चल रहा है। सरकार और प्रशासन की कोशिशों के बावजूद इस पर रोक नहीं लगा जा रही। सरकार की पाबंदीयों के कारण सैंकड़ो लोगों की आजीविका भी प्रभावित हो रही है।
वीकेंड लॉकडाउन के कारण प्रभावित हो रहे सैंकड़ो लोगों के हक में न्याय मोर्चा के प्रधान राजू पहलवान ने आवाज उठाई है।
राजू पहलवान ने पंजाब सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि इन हज़ारों परिवारों की आजीविका का भी प्रबंध किया जाए। राजू पहलवान ने कहा कि अगर दिहाड़ीदार मज़दूर, फड़ी लगाने वाले लोग अपना काम नहीं कर सकते तो शराब ठेके खोलने की अनुमति देना भी उचित नहीं है।
न्याय मोर्चा पंजाब के प्रधान राजू पहलवान ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पंजाब सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों का स्वागत किया है। राजू पहलवान ने कहा कि सरकार के आदेश सही है, लेकिन सरकार को इस और भी ध्यान देना चाहिए कि हजा़रों लोगों का रोज़गार वीकेंड मार्किट ही है।
रविवार मार्किट में काम करके हज़ारों लोग अपनी आजीविका चलाते हैं। राजू पहलवान ने सरकार से अपील की है कि सरकार ऐसे कदम उठाए, जिससे किसी भी नागरिक की आजीविका प्रभावित न हो।
ये भी पढ़ें