Prabhat Times
जालन्धर। भाजपा (BJP) पंजाब के उपाध्यक्ष राकेश राठौर ने कहा कि बिजली की मार से बंद पड़ी इंडस्ट्री हुई बेहाल, कोरोना सक्रमण के बाद बड़ी मुश्किल से इंडस्ट्री की लेबर पूरी होने लगी थी, पर अब कैप्टन सरकार की गलत नीतियों के चलते पंजाब अंधेरे में डूबने की कगार पर पहुँच गया है, घोषित व अघोषित बिजली कट से बंद होने वाली इंडस्ट्री के श्रमिक पलायन को मजबूर है।
श्री राठौर ने कहा कि इस समय इंडस्ट्री की दशा बेहद चिंताजनक बनी हुई है, बैंक ब्याज, कर्ज़े, समयबद्ध सामान उपलब्ध करवाने के अनुबंध पूरे करना लगभग असंभव प्रतीत हो रहा है।सरकार अभी भी उद्यमियों की मुश्किलों के प्रति लापरवाही वाला रवैया अपनाए हुए है। एक बार फिर से इंडस्ट्री कट 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
इतना ही नही जिसकाे लेकर इस सैक्टर के साथ संबध रखने वाले लाेगाें में भारी राेष पाया जा रहा है। बल्कि जालंधर में इंडस्ट्री केवल रात काे 8 से सुबह 8 बजे तक ही चल सकती है। मगर इसके लिए भी कुल बिजली लाेड 100 के वी ए हाेना चाहिए। इससे अधिक लाेड वाली इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है। बिना काम श्रमिको को वेतन आखिर कब तक दे सकेंगे।

ये भी पढ़ें