कपूरथला (ब्यूरो): जिस व्यक्ति पर भगवान शनिदेव की कृपा होती है वह व्यक्ति समूचे विश्व में अपनी ख्याति को पाता है। क्योंकि भगवान शनिदेव उसके सभी कष्टों को हर लेते है। यह विचार बजरंग दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश पंडित ने गत रात्रि श्री राम मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित शनि जयंती के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कहे। समारोह की अध्यक्षता श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जतिंदर छाबड़ा ने की।नरेश पंडित ने शनि जयंती के अवसर पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष पूजा अर्चना की। नरेश पंडित ने देश भर में फैल रहे कोरोना को नष्ट करने की प्रार्थना शनि देव से की। नरेश पंडित ने कहा की आज राष्ट्र पर जैसा संकट आया है उसमें भारतीय सनातन संस्कृति और हमारा धर्म ही रक्षक बना है, आगे भी शनि देव ही इसका खात्मा करेंगे।भगवान शनि देव को दुखों के निवारण का देवता माना जाता है। उन्होंने कहा कि शनिदेव की कृपा से ही समाज के सभी वर्गो के कष्टों का निवारण होता है। उन्होंने श्रीराम मंदिर कमेटी को बधाई दी।उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर कमेटी सामाजिक कार्यों में हमेशा ही अग्रणी रहती है। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर कमेटी द्वारा संचालित सामाजिक कार्यो के लिए वे हमेशा ही उनके साथ है।श्रीराम सेना के राष्टीय अधक्ष्य जतिंदर छाबड़ा ने आए हुए अतिथियों व भक्तजनों का स्वागत किया। इस अवसर पर विहिप प्रदेश नेता संजीव बजाज, बजरंग दल प्रदेश नेता धीरज बजाज, ज़िला प्रभारी बावा पंडित, ज़िला अध्यक्ष जीवन वालिया, ज़िला प्रेस सचिव चंदन शर्मा, अनिल शुक्ला, दीपक छाबड़ा, बलराम बावा, ज्योति प्रकाश, सूरज प्रकाश, दीपक कुमार, सागर छाबड़ा उपस्थित थे।