Prabhat Times
नई दिल्ली। (Ravneet Singh Bittu) कृषि कानूनों (farm laws) को लेकर किसानों का गुस्सा राजनीतिज्ञों पर बढ़ता जा रहा है। हर एक राजनीतिज्ञ को किसानों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ रहा है। आज पंजाब के सांसद रवनीत बिट्टू के साथ सिंघू बार्डर पर जब्रदस्त धक्का मुक्की हुई और गुस्साए किसानों ने रवनीत बिट्टू की कार के शीशे तक तोड़ दिए।
जानकारी के मुताबिक सांसद रवनीत बिट्टू आज अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला तथा विधायक कुलबीर सिंह जीरा के साथ संसद में हिस्सा लेने के लिए बार्डर पर बने गुरू श्री तेग बहादुर के मैमोरियल पहुंचे थे। जिसकी भनक किसानों को लग गई। इसी बीच किसान वहां पहुंच गए। माहौल तनावपूर्ण होता देख गुरजीत औजला व कुलबीर जीरा तो वहां से निकल गए, लेकिन रवनीत बिट्टू की गाड़ी पीछे रह गई और किसानों ने उन्हें घेर लिया।
किसानों ने रवनीत बिट्टू व सरकार के खिलाफ जब्रदस्त नारेबाजी की। रवनीत बिट्टू वहां से निकलना चाहते थे कि गुस्साए किसानों ने उन्हें घेर लिया और धक्का मुक्की हुई। धक्का मुक्की के दौरान रवनीत बिट्टू की गाड़ी के शीशे तक तोड़ दिए गए। रवनीत बिट्टू को बमुश्किल वहां से निकाला जा सका।

ये भी पढ़ें