नई दिल्ली (ब्यूरो): देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के 10 सरकारी बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी है।

10 सरकारी बैंकों के विलय के बाद 1 अप्रैल से 4 नये बैंक अस्तित्व में आ जायेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में किया जाएगा। सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में किया जाएगा।

आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में किया जाएगा।

वहीं इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में किया जाएगा। इन बैंकों के विलय से जुड़ी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।