Prabhat Times
लुधियाना। (Relative of this former Punjab minister arrested in Sidhu Moosewala murder case) पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लुधियाना पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के भतीजे संदीप को गिरफ्तार किया है।
इसी ने ही शूटरों को हथियार मुहैया करवाए थे। साथ ही आरोपी मनदीप सिंह तूफान और मनप्रीत सिंह को अपनी कोठी में ठहराया था। पुलिस ने संदीप को कोर्ट में पेश कर मंगलवार तक रिमांड पर लिया है।
संदीप को पुलिस ने शनिवार को लुधियाना के बाड़ेवाल पुल से गिरफ्तार किया। संदीप काहलो बीडीपीओ की पोस्ट पर तैनात है, जो कि एक पूर्व अकाली मंत्री निर्मल सिंह का भतीजा है।
संदीप की ही कोठी में मनदीप सिंह तूफान और मनप्रीत सिंह ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि संदीप ने ही सतबीर सिंह को कहा था कि वह मनदीप और मनप्रीत को बठिंडा पहुंचा दे।
CIA के इंचार्ज बेअंत जुनेजा की टीम ने गुप्ता सूचना पर बाड़ेवाल पुल पर संदीप को गिरफ्तार किया है। संदीप अमृतसर का रहने वाला है। पुलिस ने देर शाम उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे मंगलवार तक का रिमांड भेजा गया है।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

बसों पर संत जरनैल सिंह भिंडरावाला की तस्वीरें लगाने को लेकर जब्रदस्त विवाद

ये भी पढ़ें