Prabhat Times
चंडीगढ़। Reliance Jio ने JioPhone के चार प्लान्स को रिमूव कर दिया है। ये प्लान्स नॉन-जियो वॉयस कॉलिंग प्लान्स थे। ये चार प्लान्स हैं 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के।
कंपनी के 99 रुपये, 297 रुपये और 594 के प्लान्स में JioPhone ऑल-इन-वन प्लान्स की तरह नॉन-जियो मिनट्स नहीं दिए गए थे। ऐसे में कंपनी को इन प्लान्स को रिमूव करना पड़ा।
वहीं, 153 रुपये का प्लान भी कंपनी द्वार बंद कर दिया गया है। फिलहाल कंपनी के पोर्टफोलियो में JioPhone के चार प्लान 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये के उपलब्ध हैं।
तो आइए पढ़ते हैं और क्या बदलाव हुए हैं और यूजर्स के लिए जो प्लान्स उपलब्ध हैं उनमें क्या बेनिफिट दिया जा रहा है।
JioPhone टैरिफ प्लान: मुकेश अंबानी की कंपनी Jio ने अपने JioPhone प्लान्स को रीमूव कर दिया है जिनमें 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के प्लान्स शामिल हैं। 99 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के प्लान्स में यूजर्स को 0.5 जीबी डाटा दिया जा रहा था।
इनकी वैधता क्रमश: 28 दिन, 84 दिन और 168 दिन है। तीनों ही प्लान्स अनलिमिटेड जियो टू जियो वॉयस कॉलिंग और नॉन-जियो कॉलिंग मिनट्स के साथ आते थे।
ऐसे में जो यूजर्स इन प्लान्स को रिचार्ज कराते थे उन्हें 10 रुपये की शुरुआती कीमत वाले FUP प्लान्स को भी रिचार्ज कराना पड़ता था। ये तीनों प्लान्स कंपनी की वेबसाइट में Others सेक्शन में लिस्टेड थे।
153 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा था। साथ ही अनलिमिटेड जियो टू जियो वॉयस कॉलिंग और नॉन-जियो कॉलिंग मिनट्स समेत 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे थे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की थी।
अभी कंपनी की वेबसाइट और ऐप पर JioPhone के लिए चार प्लान्स लिस्टेड हैं जिनकी कीमत 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये है। 75 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 0.1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है।
वहीं, 125 रुपये के प्लान में 0.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। 155 रुपये के प्लान में 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। 185 रुपये के प्लान में 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है।
ये चारों प्लान्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा के साथ आते हैं। इनकी वैधता 28 दिन की है।
JioPhone का जो 155 रुपये वाला प्लान है वो 1 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध करा रहा है। वहीं, कंपनी द्वारा रीमूव किया गया 153 रुपये का प्लान 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध करा रहा था और वो भी बिना किसी नॉन-जियो मिनट्स के। जबकि 155 रुपये के प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा दी जा रही है।
ऐसे में इस प्लान को रीमूव करने का फैसला कंपनी का एकदम सही था क्योंकि ये दो प्लान एक-दूसरे को ओवरलैप कर रहे थए। अब JioPhone का बेस प्लान 75 रुपये प्रति महीने है। इससे पहले यह 49 रुपये प्रति महीने था जो दिसंबर 2019 में इसे 75 रुपये कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें