Prabhat Times
जालंधर। पंजाब रेविन्यू ऑफिसर्ज़ एसोसिएशन (PROA) की घोषणा के मुताबिक सोमवार 3 मई से राज्य की सभी तहसील, सब-तहसील मे तहसीलदार और नायब तहसीलदार कोविड-19 डियूटी को छोड़ कर और कोई काम नहीं करेंगे।
इस फैसले संबंधी आज जिला जालंधर के रेविन्यू अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें रेविन्यू ऑफिसर्ज़ एसोसिएशन जालंधऱ डिवीज़न के प्रधान करतारपुर के नायब तहसीलदार मनोहर लाल, जिला रेविन्यू अधिकारी जश्नजीत सिंह, तहसीलदार जालंधर-1रूुपिन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार लारसन सिंगला, शाहकोट के नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार, फिल्लौर के तहसीलदार तपन भनौट, नकोदर के तहसीलदार प्रवीण छिब्बड़, भोगपुर के नायब तहसीलदार मनदीप सिंह, आदमपुर के नायब तहसीलदार वरिंद्र भाटिया, नायब तहसीलदार विजय कुमार,गोरोया के नायब तहसीलदार साहिब दियाल तथा लोहियां के नायब तहसीलदार मुकेश कुमार मौजूद रहे।
बैठक के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले काफी समय से अधिकारियों के खिलाफ हो रहे झूठे केस, डियूटी के दौरान सुरक्षा देना, सरकारी वाहन उपलब्ध करवाना संबंधी मांगे लंबित है। कई बार सरकार से बातचीत हो चुकी है। लेकिन उनकी मांगे कभी नहीं मानी गई। सरकार के इस रवैये के खिलाफ एसोसिएशन को मजबूरी मे ये फैसला लेना पड़ा है। राज्य में सभी तहसील और सब तहसील में सोमवार 3 मई को रैविन्यू अधिकारी कोविड 19 डियूटी को छोड़ कर प्रोपर्टी रजिस्ट्रेशन, इंतकाल मंजूर करना, मैजिस्ट्रेटी डियूटी समेत अन्य कोई भी डियूटी नहीं करेंगे। सभी तहसीलदार और सब तहसीलदार हड़ताल पर रहेंगे।

ये भी पढ़ें