Prabhat Times
जालंधर। जरूरतमंदों की मदद तथा समाज सेवी कार्यों में अग्रणी रहने वाली रोटरी क्लब  (Rotary Club) जालंधर कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर ऐसा काम किया है, जिसके बारे में फिलहाल किसी भी समाज सेवी संस्था ने सोचा भी नहीं है।
जी हां, रोटरी क्लब जालंधर द्वारा बीते दिन एक प्रोजैक्ट के दौरान शहर के गरीब, जरूरतमंद लोगों में 550 गर्म जैकेट बांटी कर उन्हें सर्दी के मौसम से राहत दी गई।रोटरी क्लब जालंधर के प्रधान प्रभपाल सिंह पन्नू ने बताया कि क्लब द्वारा गरीब, जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रोजैक्ट बनाया गया था। जिसमें 550 लोगों की मदद की गई।
 इसके लिए रोटरी क्लब के पूर्व जिला गवर्नर जोलोटो इंडस्ट्री के चेयरमैन श्री एस.वी. हंस द्वारा जैकेट स्पोंसर की। प्रभपाल पन्नू ने बताया कि इस प्रोजैक्ट में सबसे बड़ा चैलेंज ये था कि क्लब द्वारा दी जा रही जैकेट गरीब व जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे।
इसके लिए क्लब पदाधिकारी व सदस्यों की अलग अलग टीमों द्वारा जरूरतमंद व गरीब लोगों को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सफाई सेवक, मजदूरों को चिन्हित किया गया। इसके पश्चात क्लब की तरफ से अलग अलग जगह जाकर गर्म जैकेट बांटी गई।
प्रभपाल सिंह पन्नू ने बताया कि क्लब के इस प्रोजैक्ट को पूरा करने में सचिव मनदीप सिंह, पूर्व जिला गवर्नर ब्रजेश सिंघल, एडवोकेट के.सी. गुप्ता, सी.ए. सलिल गुप्ता, सतनाम सिंह वालिया, संजय कुमार, दीपक पॉल, ईरा पॉल, नुपुर संधू, एस.के. बांसल, हरिन्द्र सिंह, सुखविंद्र सिंह, ओंकार सिंह, हरप्रीत कौर, किरण सिंगल, बृज भूषण गुप्ता, बी.के. मैनी, एडवोकेट देवेन्द्र गुप्ता, अभिषेक चौधरी का बहूमुल्य योगदान रहा।
प्रभपाल पन्नू ने बताया कि इसके अतिरिक्त जालंध कैंट के हॉकी स्टेडियम में 50 के करीब खिलाड़ियों को भी जैकेट दी गई।

ये भी पढ़ें