Prabhat Times
नई दिल्ली। Royal Enfield जल्द भारत में अपना नया Meteor 350 मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसे कंपनी तीन वेरिएंट्स में पेश करेगी जिनके नाम फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा बताए जा रहे हैं।
Royal Enfield Meteor 350 में कंपनी इस बार डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दे रही है।
इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा जिसकी मदद से आप स्मार्टफोन इत्यादि को चार्ज कर सकते हैं।
खास बात यह है कि इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, टाइम और सर्विस रिमाइंडर जैसी जानकारी भी शो होगी।

आकार में बड़ा होगा यह मोटरसाइकिल

Meteor 350 की लंबाई 2140 mm, उंचाई 1140mm, और सीट की हाइट 765 mm बताई जा रही है।
इसके अलावा 170 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 1400 mm का व्हीलबेस दिया गया है. कंपनी इसके साथ 3 साल की वारंटी देगी।

इंजन

नए Meteor 350 में कंपनी ने 349cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है।
यह इंजन 20.2 hp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

Meteor 350 में मिलेंगे Ceat के टासर्स

इस मोटरसाइकिल में कंपनी Ceat कंपनी के टायर्स का प्रयोग कर रही है। इसके फ्रंट में 19 इंच का व्हील और रियर में 17 इंच का व्हील दिया गया है।