Prabhat Times
पटियाला। (sacrilege of holy book in patiala gutka sahib) पंजाब के पटियाला में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी का मामला सामने आया है। गांव करहाली में गुरुद्वारा छठी पातशाही के नजदीक ही खेतों में जाती पानी की छोटी नहर की पुली के नीचे गुटका साहिब, सिरी साहिब और कड़े मिले हैं।
इसका पता चलते ही मौके पर एसएसपी पटियाला, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सिख संगत भी पहुंची।
छोटी नहर जो कि इन दिनों सूखी हुई है में किसी अराजक तत्व ने गुटका साहिब, रूमाला साहिब के साथ-साथ सिरी साहिब और कड़े भी फेंके हुए थे। इसकी सूचना किसी ने गुरुघर में दी।
जिसके बाद मौके पर सिख संगत पहुंच गईं। सिख संगत ने इसके बारे में पुलिस को सूचित किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे। इलाका मजिस्ट्रेट कम स्थानीय एसडीएम व पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

माहौल खराब करने की कोशिश

सिख संगत का कहना है कि यह या तो किसी ने नया विवाद खड़ा करने के लिए शरारत की है। या फिर किसी सिख की ही ऐसी घटिया हरकत है।
उन्होंने कहा कि जिसने भी यह किया है वह माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। वह सिख संगत को भड़काने के लिए लिए ऐसा कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस को भी शिकायत दे दी है और वह अपने स्तर पर भी इसकी जांच कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पवित्र ग्रंथ साहिब के अंग और अन्य सामान कब्जे में ले लिया गया है।
मौके पर पहुंचे एसएसपी ने कहा कि सारे मामले की जांच करवाई जाएगी। जिसने भी बेअदबी जैसी घटिया हरकत करके माहौल खराब करने की कोशिश की है उसे बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि बेअदबी और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला फिलहाल दर्ज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि फेंके गए सामान पर फिंगर प्रिंट इत्यादि भी देखे जाएंगे। इसके बाद दोषियों तक पहुंचा जाएगा।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें