Prabhat Times
चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना का सबसे ज्यादा असर स्कूलों (Schools) में देखा जा रहा है।
गुरुवार को हरियाणा (Haryana) के स्कूलों के 56 बच्चे और पॉजिटिव मिले हैं। अब तक 333 स्कूली बच्चे और 38 शिक्षक पॉजिटिव आ चुके हैं।
ऐसे में सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने कहा कि बड़ा फैसला लिया है।
हरियाणा सरकार ने 30 नवंबर तक सभी प्राईवेट और सरकारी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।
निर्देष दिए गए हैं कि सभी स्कूलों, कालेज बिल्डिंग को सैनीटाईज़ किया जाए।

रेवाड़ी में सबसे ज्यादा 115 बच्चे मिले पॉजिटिव

गुरुवार को 56 बच्चे पॉजिटिव मिले। इनमें हिसार में 15, रोहतक में 14, नारनौल में 13, जींद में 12 व रेवाड़ी में 2 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं।
अब तक रेवाड़ी में सबसे ज्यादा 115, जींद में 49, चरखी दादरी में 36, झज्जर में 34, नारनौल में 25, रोहतक में 14, कैथल में 12, सिरसा में 11, पानीपत में 9, फरीदाबाद में 7 और हिसार में 21 बच्चे संक्रमित मिले हैं।