Prabhat Times
जालंधर। कोरोना (Corona) के बढ़ते कहर के कारण राज्य सरकार बेहद सख्ती से काम कर रही है। कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा सख्ती बरतने के संकेत अब स्पष्ट हो रहे हैं। बीते दिन नाईट कर्फ्यु का समयावधि बढ़ाने के पश्चात आज सरकार ने राज्य के सभी स्कूल, कालेज 31 मार्च तक बंद कर दिए हैं।
बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद छात्रों और स्कूल प्रबंधकों के लिए असमंजस की स्थिति है। क्योंकि इस माह में स्कूलों और कालेज में विभिन्न क्लासों के पेपर चल रहे हैं। संभावना है कि पेपर रद्द करने संबंधी भी आदेश जल्द आ सकते हैं।
सरकार द्वारा किसी के भी घर में सोशल गैदरिंग में 10 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते। सिनेमा हाल, मॉल में भी एक समय पर 100 से ज्यादा लोग मौजूद नहीं हो सकते।
नाईट कर्फ्यु वाले 11 हॉट स्पाट जिलों में सोशल गैदरिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंद लगाया गया है। इसमें अंतिम संस्कार और विवाह समारोह जैसे समारोह में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते। माइक्रो कंटेनमैंट निति सभी जिलों मे दोबारा शुरू की जाएगी।अस्पतालों में कोविड बैड तैयार रखने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें