Prabht Times

चंडीगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के पश्चात पंजाब पटरी पर लौट रहा है। इसी बीच पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में 2 अगस्त से सारे स्कूल खोलने की निर्देश जारी कर दिए हैं। 2 अगस्त से सरकारी और प्राईवेट स्कूल खुलेंगे। निर्देश दिए है कि स्कूलों में कोविड-19 नियम सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क इत्यादि का सख्ती से पालन किया जाना अनिवार्य है। पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कोविड-19 पाबंदीयां 10 अगस्त तक जारी रहेंगी। पंजाब सरकार द्वारा सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि एम.एच.ए. द्वारा जारी गाईडलांइंस को फोलो किया जाए।

पढ़ें आदेश

ये भी पढ़ें